52 people dead over the past three days in the floods in kerala, over one and half lakh people have been shifted to relief camps, Many people are still feared trapped under debris following major landslides
केरल, पिछले 72 घंटों में में 52 जानें जा चुकी हैं।केरल के वायनाड और मलप्पुरम में भूस्खलन के चलते 40 लोग अभी भी फंसे हैं जिससे मौत का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है। यहां खराब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बाधित हो रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना और एनडीआरएफ की मदद ली जा रही है।
#KeralaFlood #CCTVFloodVideo #LandslideKerala