लगभग नौ वर्षों के बाद धर्मगुरू दलाई लामा पर्यटन नगरी मनाली पंहुचे हैं. धर्मगुरू दलाई लामा का मनाली पंहुचने पर बौद्व अनुयायियों ने पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया. धर्मगुरू दलाई लामा के करीब नौ वर्षों के बाद मनाली पंहुचने से बौद्व अनुयायियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है.