खुद ही नाव चलाकर स्कूल पहुंचती हैं शिक्षिका

DainikBhaskar 2019-08-12

Views 118

नोहटा (दमोह). जबेरा ब्लाक के दिनारी प्राइमरी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका शकुन ठाकुर दूसरे शिक्षकों के लिए मिसाल बन गईं हैं। वे हर रोज बच्चों को पढ़ाने के लिए अकेले 100 मीटर तक स्वयं नाव चलाकर स्कूल पहुंचती हैं। ऐसा उन्हें सालभर करना पड़ता है। क्योंकि नदी 60 फीट गहरी है और उसका पानी गर्मी में भी नहीं सूखता है। दरअसल, शकुन ठाकुर ग्राम धमारा की रहने वाली हैं। धमारा से दिनारी की दूरी सड़क से करीब 18 किमी है, लेकिन यह कच्ची सड़क है और यातायात के साधन नहीं मिलते। दूसरी ओर नाव से व्यारमा नदी पार कर उनका सफर मात्र 100 मीटर की दूरी में पूरा हो जाता है। इसलिए शकुन हर रोज लकड़ी की नाव से समय पर स्कूल पहुंच जाती हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS