The current flood situation in different parts of the country and the preparedness of central ministries and agencies to deal with it was reviewed at a high-level meeting chaired by Union minister of state for home Nityanand Rai.
देशभर में भारी बारिश से हालात बेकाबू हो गए हैं।केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे कई राज्यों में बाढ़ से हालात गंभीर बन गए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और केरल में आने वाले 48 घंटों में भीषण बारिश की आशंका है।देश के दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों में बाढ़ का कहर लगातार जारी है। मरने वालों की संख्या 148 के पार चली गई है।
#Flood #FloodinIndia #FloodinKerala #FloodVideos