उत्तर कोरिया की पांग उन सिम इन दिनों अपने देश में मशहूर हो रही है। 22 साल की पांग सिर्फ 18 सेकंड में 5 हजार से ज्यादा अंक याद कर लेती है। एक मिनट में ताश की पूरी गड्डी का ऑर्डर याद कर उसे दोबारा जमा लेती है। बीते साल दिसंबर में उत्तर कोरिया पहली बार वर्ल्ड मेमोरी चैम्पियनशिप में शामिल हुआ था। पांग ने कोरिया टीम के साथ 7 गोल्ड, 7 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज पदक जीते। चैम्पियनशिप में पांग ओवरऑल दूसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने 5187 बाइनरी नंबरों और 1772 कार्ड्स को एक घंटे में जमा दिया। प्लेइंग कार्ड्स की एक गड्डी को उसी ऑर्डर में 17.67 सेकंड में जमाने का रिकॉर्ड है। इस चैम्पियनशिप में 60 मिनट में ज्यादा से ज्यादा शब्द याद करने हाेते हैं। इसमें टॉप-5 प्लेयर्स में से तीन उत्तर कोरिया के थे। इनमें से 2 ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, पांग ने 3240 अंक स्कोर किए.