बैतूल। जिले के खज्जुढाणा गांव में सर्पदंश के शिकार बच्चे की हालत जिला अस्पताल में गंभीर बनी हुई है। वजह बच्चे को समय से इलाज नहीं मिल पाना है। क्योंकि परिजन नदी में बाढ़ के कारण उसे अस्पताल नहीं ले जा पाए। जब नदी का पानी कम हुआ तो बालक को खटिया पर लेटाकर नदी पार की फिर अस्पताल पहुंचे।