बॉलीवुड डेस्क. आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का फनी ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में आयुष्मान मथुरा की रामलीला में सीता का किरदार निभाते हुए नजर आए हैं। 2.52 मिनट के ट्रेलर में आयुष्मान के कई ऐसे सीन और डायलॉग्स नजर आए जिनमें गजब कॉमेडी कर रहे हैं। अन्नू कपूर, उनके पिता के रोल में हैं, जो अपने बेटे के रामलीला में काम करने से परेशान हैं। वहीं आयुष्मान एक कॉल सेंटर में काम करने लगते हैं जहां वे लड़की की आवाज में बात करते हुए कई कस्टमर्स को अपना दीवाना बना लेते हैं। फिल्म ड्रीम गर्ल 13 सितम्बर को रिलीज होगी।