Uttar Pradesh BJP chief Swatantra Dev Singh was taken to a hospital after he suffered an injury in his finger while getting down from his vehicle at a function in Muzaffarnagar on Monday, a party leader said.Ashwini Tyagi, head of BJP's western UP unit, told PTI, "Swatantra Dev Singh got injured when he was getting down from the vehicle.
उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ बड़ा हादसा हुआ है. मुजफ्फरनगर के सर्कुलर रोड पर स्वागत समारोह के दौरान अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह के दाहिने हाथ की छोटी उंगली कटकर हाथ से अलग हो गई. घटना के बाद स्वतंत्र देव को वर्धमान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. देखें वीडियो
#SwatantraDevSingh #UPBJPChief #Muzaffarnagar