चेन्नई. तमिलनाडु में एक बुजुर्ग दंपती ने दो सशस्त्र लुटेरों का बहादुरी से मुकाबला करते हुए उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया। बुजुर्ग दंपति के साहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला दक्षिणी तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले का है।
बदमाशों से लड़ते हुए बुजुर्ग दंपती का वीडियो उनके फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है। यहां 70 साल के शानमुगवेल फार्महाउस के बरामदे में बैठे हैं। तभी अचानक एक नकाबपोश बदमाश उनके पीछे से आता है और उनके गले को एक कपड़े से दबाने की कोशिश करता है। खुद को छुड़ाने की कोशिश करते हुए शनमुगवेल काफी ताकत लगाते हैं, तभी वहां दूसरा लुटेरा आ जाता है। दोनों शनमुगवेल के साथ मारपीट करने लगते हैं। इसी दौरान शोर सुनकर शनमुगवेल की पत्नी भी आ जाती हैं। पत्नी जहां चप्पल से हमला करती दिखीं तो खुद शानमुगवेल कुर्सी से लगातार लुटेरों पर हमला करते रहे। अंत में दोनों की हिम्मत के आगे लुटेरों को भागने पर मजबूर होना पड़ता है। पुलिस ने बताया कि दंपती अकेले रहते हैं। पुलिस बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।