सोशल मीडिया पर भारत माता की जय के नारे वाला ये वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में कहा जा रहा है कि कश्मीरी मुस्लिम अनुच्छेद 370 हटने के समर्थन करते हुए भारत के हक में नारे लगा रहे हैं..
- वीडियो में कैप्शन में लिखा हुआ है- एक घंटे के लिए कश्मीर में कर्फ्यू में ढील दी गई है, 370 का समर्थन इस तरह से हुआ...
- ये वीडियो मलयालम भाषा में लिखे कैप्शन के साथ भी शेयर किया जा रहा है। ये वीडियो हेमिर देसाई नाम के ट्वीटर यूजर ने भी इसे शेयर किया है..
- लेकिन जब हमने गूगल पर इसकी पड़ताल तो पता चला ये वीडियो फरवरी का है।
इसे 22 फरवरी 2019 को सुब्बा राव नामक यूजर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया था
- इस ट्वीट में बताया है कि सीआपीएफ के शहीद जवान की याद में बोहरा मुस्लिम समुदाय ने ये रैली निकाली। यह रैली बेंगलुरू में होने की बात लिखी गई है। की-वर्ड्स से सर्च करने के बाद पता चला कि यही वीडियो बोहरा मुस्लिम समुदाय ने बेंगलुरू से अपलोड किया था।
- वीडियो में जो कॉम्पलेक्स नजर आ रहा है, उसका नाम बुरहानी फ्लोरा दिखाई दे रहा है। यह अपार्टमेंट बेंगलुरू के बोहरा लेआउट गोटीगिरी में मौजूद है
- हमारी जांच में ये साबित होता है कि ये वीडियो कश्मीर का नहीं, बल्कि बेंगलुरू का है और इसका धारा 370 से कोई लेनादेना नहीं है