Army Chief Gen Bipin Rawat has downplayed Pakistan’s deployment of additional troops along the Line of Control in Jammu and Kashmir over the last few days as a normal procedure and asserted that Indian troops are prepared to deal with any security challenge in the region.
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. उसकी बौखलाहट लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर भी देखने को मिल रही है। खबर है कि पाकिस्तानी सेना एलओसी की ओर बढ़ रही है और लद्दाख के सामने अपने एयरबेस पर लड़ाकू विमानों को तैनात कर रही है. अब इसे लेकर थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने बयान दिया है. देखें वीडियो
#BipinRawat #Pakistan #LoC