Chris Gayle and Evin Lewis handed West Indies a brilliant start after opting to bat in the third ODI. Khaleel Ahmed and Yuzvendra Chahal took one wicket each for the visitors. India made one change, replacing Kuldeep Yadav with Yuzvendra Chahal. The hosts made two changes with Fabian Allen and Keemo Paul replacing Sheldon Cottrell and Oshane Thomas.
वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज का आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद के मैदान पर खेला गया था, गेल और एविन लुईस की ओपनिंग जोड़ी ने विंडीज को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 115 रन की साझेदारी हुई। लुईस को 43 रन के निजी स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिखर धवन के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेजा। वहीं 11वें ओवर की चौथी गेंद पर खलील अहमद ने आक्रमक अंदाज में खेल रहे क्रिस गेल को मिडऑफ पर विराट कोहली के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। गेल ने 41 गेंदों में 72 रन बनाए।
#IndiavsWestIndies #3rdODI #ChrisGayle #KhaleelAhmed