Targeting Pakistan without naming it, Prime Minister Narendra Modi on Thursday said India stands strongly against terrorism, and is presenting before the world the "true colours" of those who shelter and finance terrorism.Watch video,
लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया आज असुरक्षा से घिरी हुई है. दुनिया के किसी न किसी भाग में मौत का साया मंडरा रहा है. भारत आतंक फैलाने वालों के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है.पाकिस्तान का बिना नाम लिए पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद को पनाह देने वालों को हम दुनिया के साथ बेनकाब करेंगे और आतंकियों का खात्मा करेंगे. देखें वीडियो
#PMModi #RedFort #Pakistan