Pro Kabaddi 2019: Gujarat Fortunegiants vs Jaipur Pink Panthers | Match Preview | वनइंडिया हिंदी

Views 124

Pro Kabaddi League is currently ongoing in Ahmedabad with many games turning out to be nail biters. In each leg, performance of some teams has also changed abruptly with some of them performing extremely well while others have seen a gradual decrement. In this League, 2 matches will be played on Friday 16th August. Second match will be played between Gujarat Fortunegiants and Jaipur Pink Panthers. For Jaipur Pink Panthers, their captain Deepak Niwas Hooda has been most successful player in this season and is amongst the top raiders as well. Gujarat Fortunegiants, Rohit Gulia and Sachin Tanwar have impressed with their performance.

प्रो कबड्डी लीग 2019 में इस समय अहमदाबाद लेग के मुकाबले जारी हैं। इस सीजन में अब तक कई रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। इस सीजन हर बदलते लेग के साथ कुछ टीमों के प्रदर्शन में भी काफी बदलाव दिखा है। इस लीग में शुक्रवार 16 अगस्त को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें से दूसरा मैच गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा। गुजरात का इस सीजन में प्रदर्शन सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है। गौरतलब है की गुजरात ने अपने पहले तीनों मुकाबले जीतकर सीजन की बेहतरीन शुरूआत की थी। लेकिन इसके बाद उन्हें अपने पिछले 4 मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। यहां तक की गुजरात के होम लेग के मुकाबलों में भी उनकी हार का सिलसिला नहीं थम रहा है। अब जयपुर के खिलाफ मैच में गुजरात की कोशिश होगी की वो एक बार फिर जीत की पटरी पर लौट आएं। टीम के लिए अब तक रोहित गुलिया, गीबी मोरे और सचिन तंवर ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS