अलीगढ़. लोधा थाना इलाके के खेरेश्वर हाईवे पर शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया। जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से नाराज लोगों ने कार में तोड़फोड़ की और हाईवे पर प्रदर्शन शुरु कर दिया। हालत बिगड़ने पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। लाठीचार्ज से भगदड़ मच गई। इस दौरान भीड़ ने एक सिपाही पर हमला कर रायफल छीनने का प्रयास किया और उसकी वर्दी भी फाड़ दी। फिलहाल स्थिति पर काबू पा लिया गया है।