Hima Das to PV Sindhu, 5 Indian athletes who can gold in Tokyo Olympics 2020 | वनइंडिया हिंदी

Views 1

India, a country whose population is even more than 130 crores but struggles to win even one gold medal at a global event like Olympic. In last 30 years, India has won only 1 gold medal at Olympics. Abhinav Bindra won gold in 10 metre air rifle shooting in Beijing Olympics 2008. In year 2012 India won a total of 6 medals including 2 silver and 4 bronze medals. Last time in 2016, India won 2 medals which included 1 silver and 1 bronze medal. Hence, India would now be hoping to increase its medal tally in next Olympics to be held in Tokyo in year 2020. We look at 5 contenders who can win gold for India in Tokyo Olympics 2020.

भारत देश, जिसकी आबादी जरुर 130 करोड़ से अधिक है, लेकिन ओलिंपिक जैसे विश्वस्तरीय खेल में उसे 1-1 मेडल के लिए इतनी मशक्कत करनी पड़ती है। गनीमत ये है की पिछले 30 साल में भारत ने ओलिंपिक में सिर्फ 1 गोल्ड मेडल जीता है। साल 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर शूटिंग इवेंट में गोल्ड जीतकर साल 1980 के बाद का सुखा खत्म किया था। ओलिंपिक 2012 में भारत ने 2 सिल्वर और 4 ब्रोंज समेत कुल 6 मेडल जीते थे। पिछली बार 2016 के खेलों में भारत ने 1 सिल्वर और 1 गोल्ड मेडल जीता था। ऐसे में अगले साल टोक्यो में होने जा रहे ओलिंपिक खेलों में भारत उम्मीद करेगा की अपने मेडल्स की संख्या में अच्छी-खासी बढ़ोतरी कर पाए। तो आइए एक नजर डालते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों पर जो भारत को 2020 के ओलिंपिक खेलों में गोल्ड मेडल दिला सकते हैं।

#HimaDas #PVSindhu #TokyoOlympic2020

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS