Chief Secretary of Jammu and Kashmir BVR Subrahmanyam said that Preventive detentions are being reviewed and appropriate decisions will be made based on law and order assessments. Telecom connectivity will be eased in phased manner. Schools will be opened after the weekend area by area.
आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगे हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात का दावा किया। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तमाम तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट और मोबाइल फोन पर लगाए गए प्रतिबंधों को धीरे-धीरे अगले कुछ दिनों में हटा लिया जाएगा। साथ ही सोमवार से जम्मू-कश्मीर के सारे स्कूल खुल जाएंगे।