अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शनिवार शाम आग लगने से अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग इमरजेंसी वार्ड के पास पीसी ब्लॉक की पहली और दूसरी मंजिल पर लगी। आमतौर पर यहां मरीज मौजूद नहीं होते हैं। हालांकि, इसके बाद आपातकालीन सेवाओं को तुरंत बंद कर दिया गया। दमकल की 34 गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।