BJP MP from Ladakh, Jamyang Sering Namgyal, who recently made headlines with his speech in Parliament, has now come into controversy by giving a statement. BJP MP from Ladakh Jamyang Sering Namgyal said that Ladakh was not discussed even in the Congress Parliament, now it is being discussed in the United Nations. India has always been of the view that Jammu and Kashmir is the internal spice of India.
हाल ही में संसद में अपने भाषण से सुर्खियां में आए लद्दाख से बीजेपी सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल अब बयान देकर विवादों में आ गए हैं. लद्दाख से बीजेपी सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा कि कांग्रेस के संसद में भी लद्दाख की चर्चा नहीं होती थी, अब इसकी चर्चा संयुक्त राष्ट्र में हो रही है. भारत का हमेशा से यही रुख रहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मसला है.
#JamyangTseringNamgyal #ControversialStatement #Ladakh