After a short relief from restrictions, mobile internet services have been once again suspended in five districts of Jammu region. The authorities had earlier restored the low-speed mobile internet services in five districts of Jammu region. High-speed internet services will be restored after a fresh assessment of the situation. The government had on Friday said that restrictions will gradually be relaxed over the weekend in the Valley
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से तनाव जारी है... जहां पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.. वहीं कश्मीर में कई सुविधाओं पर बैन लगा है.. खासकर इंटरनेट की सुविधा पर रोक लगी है... हालांकि शुक्रवार को जम्मू में इंटरनेट की सुविधा बहाल की गई.. लेकिन एक दिन बाद ही फिर से मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई... जम्मू में फैलाई जा रही अफवाहों को रोकने के लिए रविवार को एक बार फिर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई.. जिन जगह इंटरनेट पर बैन लगाया गया वो हैं जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर और रियासी..
#mobileinternet #Jammu #Samba #Kathua #Udhampur #Reasi #oneindiahindi