Setting the tone for his probable exit from the Congress, former Haryana Chief Minister Bhupinder Singh Hooda on Sunday said the party has lost its way and that he will compromise when it comes to "patriotism and self-respect."
हरियाणा के कद्दावर कांग्रेसी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को रोहतक में रैली की.. जहां बागी तेवर दिखाते हुए अपनी ही पार्टी पर तीखे हमले किए और कहा कि कांग्रेस रास्ते से भटक गई है.. मंच से भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खट्टर सरकार पर भी जमकर बरसे.. वहीं आखिर हु्ड्डा ने ये भी कहा मुझे नेताओं और रैली में मौजूद लोगों ने कोई भी फैसला लेने का जो अधिकार दिया है उसके लिए मैं एक कमेटी का गठन करुंगा.. कमेटी की सलाह पर इस बारे में कोई भी फैसला लूंगा..
#Congress #BhupinderSinghHooda #Haryana #rohtak #oneindiahindi