Madhya Pradesh Former cm Shivraj Singh Chauhan attack on sonia gandhi and rahul gandhi, he said dynasty politics was rejected in the last general elections, but the Congress did not learn from it and still wants Rahul Gandhi and Sonia Gandhi to lead the party.
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर बड़ा हमला बोला..शिवराज सिंह ने कहा कि उम्मीद है अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद सोनिया गांधी आर्टिकल 370 पर कांग्रेस का विचार स्पष्ट करेंगी..तो वहीं उन्होंने राहुल गांधी को रणछोड़दास करार दिया.