nainital-1-woman-died-2-missing-5-saved-after-delhi-tourist-car-swept-away-in-dhangarhi-drain
देहरादून। जिम कॉर्बेट पार्क घूमने दिल्ली से आई पर्यटकों की कार धनगढ़ी नाले में आए तेज बहाव में बह गई। कार बहने की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुट गई है। टीम ने 5 लोगों को सकुशल बचा लिया है लेकिन एक महिला की मौत हो गई है। वहीं पति-पत्नी लापता हैं। टीम उनकी तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक रविवार को 795, शास्त्री नगर, दिल्ली निवासी सुधीर गर्ग अपनी पत्नी शिखा गर्ग, बेटे अर्पित और रिश्तेदार विकास केडिया, उनकी पत्नी रचना केडिया, बेटी सुहानी, वान्या के साथ मरचूला सलोना रिजॉर्ट में जा रहे थे। जानिए फिर क्या हुआ