Steve Smith takes a big jump in ICC Ranking, threat for Virat Kohli’s number-1 spot | वनइंडिया हिंदी

Views 48

Australian batsman Steve Smith has made a remarkable comeback to Test cricket. Smith continued his fine form in the second match after scoring centuries in both innings of the first Ashes Test against England. By virtue of his great performance in ashes series, Steve Smith has moved up to second spot in ICC Test ranking. This has caused some serious threat to number-1 spot of Indian captain Virat Kohli who is currently on West Indies tour. Virat is currently having 922 rating points, while Smith is behind him with 913 rating points.

बॉल टेंपरिंग मामले में 1 साल का बैन झेल चुके आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर स्टीव स्मिथ फिर से उस लय में लौट चुके हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। स्मिथ ने करीब 16 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के हुए अभी तक के दोनों मुकाबलों में स्मिथ ने दमदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त सुधार किया है। स्मिथ ने दूसरे टेस्ट में 92 रनों की पारी खेली और इसी के साथ वह टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। स्मिथ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने में कामयाब रहे। इसकी बदौलत उन्होंने 913 रेटिंग हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया। इस बल्लेबाज के कारण अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बादशाहत खतरे में पड़ गई है।

#SteveSmith #ViratKohli #ICCRanking

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS