Trolled regularly, and more so after the abrogation of Article 370 of the Indian Constitution, singer Adnan Sami has come down heavily on his erstwhile compatriot Pakistanis saying they are "frustrated with their own lives" and have been taking it out on him since they realise that he has moved on.
सिंगर अदनान सामी के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मचा रखा है. अदनान सामी ने इस ट्वीट में भारत और पाकिस्तान को लेकर बातें कही हैं, और इस वजह से सोशल मीडिया पर उनको काफी तीखे रिएक्शंस का भी सामना करना पड़ रहा है. मशहूर सिंगर अदनान सामी ने इस ट्वीट में भारत में बीफ और पाकिस्तान में शराब खुले तौर पर मिलने की बात कही है. हालांकि अदनान सामी ने पाकिस्तान को लेकर तंज कसा है, और उन्हें इसके लिए कई फॉलोअर्स के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है.कई पाकिस्तानी यूजर्स इस ट्वीट को लेकर अदनान पर निशाना साध रहे हैं। इसके पहले भी अदनान सामी को पाकिस्तानी यूजर्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा है।
#AdnanSami #Pakistan #Article370