समुद्र तट पर दिखीं रहस्यमयी नीली लहरें

DainikBhaskar 2019-08-20

Views 14.2K

चेन्नई के समुद्र तट पर लहरों में नीले रंग की रोशनी का वीडियो वायरल। वीडियो देखने के बाद लोग जानने में उत्सुक हैं कि ये है क्या? साइंटिस्ट्स का कहना है कि ये नीले रंग की रोशनी बायोलुमिनेसेंस है। ये बायोल्यूमिनसेंट फाइटोप्लांकटन नाम के शैवाल के कारण होती है। लहरों के तट से टकराने पर ये केमिकल एनर्जी को इलेक्ट्रिक एनर्जी में बदलती है। इससे लहरों पर नीली चमक दिखने लगती है। इसे आमतौर पर 'सी स्पार्कल' भी कहा जाता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS