man gives triple talaq to wife after 19 years for second marriage
आगरा। तीन तलाक का कानून बनने के बाद ताजनगरी में पति की क्रूरता और पुलिस की संवेदनहीनता का मामला सामने आया है। यहां पति ने पहले कर्जदार को कर्ज के बदले अपनी पत्नी दे दी और जब पत्नी ने विरोध किया तो पति ने उसकी बुरी तरह पिटाई करके उसे तीन तलाक दे दिया। पति का यहीं मन नहीं भरा और उसने पत्नी को तलाक देने का कारण बताते हुए कहा कि अब तू बूढ़ी हो गई है और अब तुझे तलाक देकर मैं नई जवान लड़की से शादी करूंगा।