Virat Kohli is one win away from equalling MS Dhoni's record of most wins as Indian Test captain. The 30-year-old currently has 26 wins from 46 matches while his predecessor had 27 wins in 60.Kohli took over as captain of the Indian Test team when Dhoni retired from the longest format of the game during the tour of Australia in 2014. He has since led India to victories over Australia, England and New Zealand at home and 2-1 and 4-1 losses in South Africa and England respectively.
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया 26 मैच जीत चुकी है, जबकि धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 27 मैच जीते हैं। धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 60 मैच खेले, जबकि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक 46 मैच ही खेले हैं। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया लंबे समय से टेस्ट में नंबर-1 टीम भी बनी हुई है, जबकि धौनी की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया टेस्ट में नंबर-1 टीम बनी थी।
#ViratKohli #MSDhoni #INDvsWI