At least 17 people have died after a cloudburst hit Uttarkashi region of Uttarakhand on Sunday, officials confirmed.The Secretary (Incharge) of Disaster Management, S A Murugesan, today said to reporters, "17 people have died in the cloud burst in Mori Tehsil of Uttarkashi."Watch video,
बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्तराखंड में भारी नुकसान हुआ है. यहां के आठ जिलों में त्राहि त्राहि मची है. कई जगह बादल फटने के बाद कोहराम मचा हुआ है तो कई जगह भूस्खलन से पहाड़ टूट कर सड़कों पर गिर रहे हैं. उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में रविवार को बादल फट गया था. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.देखें वीडियो
#Uttarakhand #Cloudburst