यहां तेज हवा से गद्दों के उड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है। ये गद्दे एक ओपन-एयर सिनेमा में बिछे हुए थे। लेकिन तेज हवा से सभी गद्दे उड़ने लगे। लोगों ने गद्दों को पकड़ने की कोशिश भी कि लेिकन नाकाम रहे। एक शख्स ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाला। उसने कैप्शन दिया- "द ग्रेट मैट्रेस मैराथॉन ऑफ 2019"। इस वीडियो अब तक दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।