Man enters the house and burns the girl alive
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने एक किशोरी को घर में घुसकर जिंदा जला दिया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हालत ज्यादा बिगड़ने पर बुधवार देर रात पीड़िता को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बाद अगर पुलिस गांव के दबंग युवक पर कार्रवाई कर देती तो शायद आज उसकी बेटी की यह हालत न होती।