Virat Kohli won’t be able to break this record of Sachin Tendulkar- Virender Sehwag | वनइंडिया हिंदी

Views 52

Indian cricket captain Virat Kohli is currently looking in great form. Virat has made many records in this decade. During this period, Virat has also broken many records set by the great batsman Sachin Tendulkar. Former India opener Virender Sehwag gave his opinion on this issue. Sehwag believes that Virat is the best batsman of this generation and he can break most records of Sachin Tendulkar, except one record. Virat had recently completed 43 consecutive centuries in ODIs against West Indies, scoring 2 consecutive centuries.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जब अपने रंग में होते हैं, तो दुनिया के किसी भी गेंदबाज के लिए उन्हें रोक पाना आसान नहीं होता है। विराट ने पिछले इस दशक में अद्भुत बल्लेबाजी करते हुए कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। इस दौरान विराट ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के द्वारा स्थापित किए गए ढेरों रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। इसी मुद्दे पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपनी राय दी। सहवाग का मानना है कि विराट इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और वो सचिन तेंडुलकर के ज्यादातर रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, सिवाय एक रिकॉर्ड के। विराट ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार 2 शतक जड़कर वनडे क्रिकेट में अपने 43 शतक पूरे किए थे। वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब उनके 68 शतक पूरे हो गए हैं, ऐसे में माना जा रहा है की विराट जल्द ही सचिन के 100 शतकों का महारिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।

#VirenderSehwag #ViratKohli #SachinTendulkar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS