इन दिनों वृंदावन स्थित इस्कॉन मंदिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि वृंदावन में भारी बारिश के बावजूद भी मंदिर में भक्त कीर्तन कर रहे हैं और मंदिर परिसर पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है।
लेकिन दैनिकभास्कर मोबाइल ऐप ने जब इस वीडियो की पड़ताल की दूसरी कहानी सामने आई। हमने वृंदावन में इस्कॉन मंदिर के प्रबंधन से बातचीत की तो पता चला ये वीडियो वृंदावन का नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल के इस्कॉन मंदिर का है।
उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के मायापुर में 2015 में काफी बारिश हुई थी, इससे मंदिर परिसर में भी पानी भर गया था। उस समय के कई वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए गए थे।
हमारी जांच में साबित हुआ कि इस वीडियो में वृंदावन के इस्कॉन मंदिर का दावा गलत है और ये वीडियो अभी का नहीं, बल्कि चार साल पुराना है..