Former Madhya Pradesh chief minister Shivraj Singh Chouhan described Arun Jaitley as "a great man and superhuman". While talking to media, senior BJP leader said: "This is not just the loss of BJP, it is the loss for the entire country and the entire world. He devoted his life for the service of the country."
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है.जेटली को अपना बड़ा भाई बताते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनका निधन ना सिर्फ बीजेपी के लिए बल्कि देश और दुनिया के लिए भारी क्षति है।उन्होंने कहा कि नैतिक मूल्ययों की राजनीति उन्होंने अरुण जेटली से ही सीखी थी...वो असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे।
#ArunJaitleypassesaway #CMShivrajsinghchouhanexpressd grief