There is a big news for Whatsapp users. This time the company has announced to launch a feature that the users were eagerly waiting for. Actually, the company has talked about launching a boomerang feature on the lines of Instagram. According to the company, it is working on bringing a new feature for iOS. However, this feature will also work on the Android device soon.
वॉट्सएप यूर्जस के लिए बड़ी खुशखबरी है। सोशल मैसेंजिंग एप वॉट्सएप यूजर्स को लगातार नए-नए फीचर्स दे रहा है। इस बार कंपनी ने ऐसा फीचर लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिसका यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था। दरअसल, कंपनी ने इंस्टाग्राम की तर्ज पर बूमरैंग फीचर शुरू करने की बात कही है। कंपनी की मानें तो नया फीचर आईओएस के लिए लाने पर काम कर रही है। हालांकि, ये फीचर एंड्रायड डिवाइस के वॉट्सएप पर भी काम करेगा।
#whatsappnewfeature #socialmessagingapp #whatsappboomerang