पानीपत. पानीपत में थर्मल पावर स्टेशन के 105 मीटर (344 फीट) ऊंचे तीन कुलिंग टावर को रविवार को ध्वस्त कर दिया गया। इन्हें गिराने के लिए 50 किलो डायनामाइट का इस्तेमाल किया गया। तकनीक पुरानी होने के चलते यूनिट बंद कर दी गई थी, जिसके बाद इन टावर को गिराने का निर्णय लिया गया।