बदायूं. यहां कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पुलिस कर्मियों ने नाले में लावारिस पड़ी नवजात की जान बचाई और एक पुलिस परिवार ने उसे गोद लेकर समाज के बीच एक अनूठी मिसाल कायम की है। फिलहाल, बच्ची चाइल्ड केयर यूनिट की सुपुर्दगी में महिला अस्पताल में है। उसकी हालत ठीक है। बाल कल्याण समिति की आवश्यक औपचारिकता के बाद बच्ची को पुलिस परिवार के हवाले कर दिया जाएगा।