The six accused in the Bulandshahr mob violence case received overwhelming support outside the jail as they were released on bail on Saturday. The accused, including key conspirator Shikhar Agarwal, were welcomed with cheers and the slogans of 'Jai Shri Ram', 'Bharat Mata ki Jai', and 'Vande Mataram'.Watch video
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले साल दिसंबर में हुई हिंसा एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, हिंसा मामले में जेल में बंद छह आरोपियों को जमानत के बाद शनिवार को रिहा किया गया. खास बात ये रही कि जेल से छूटने के बाद सभी छह आरोपियों को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान भारत माता की जय, जय श्री राम और वंदे मातरम् के नारे लगाए गए. देखें वीडियो
#Bulandshahr #SubodhKumar