PV Sindhu silences critics with her GOLD at World Badminton Championship . PV Sindhu, who wrote golden history for India, is named on every tongue today. On Sunday, this star badminton player made history by defeating Nozomi Okuhara of Japan in the title match of the World Championship. Sindhu is the first Indian player to have won a gold medal in the World Championship. PV Sindhu, who often missed the finals, appeared in a different style when she came on the court on Sunday, she dominated Okuhara throughout the match.
भारत के लिए सुनहरा इतिहास लिखने वाली पीवी सिंधु का नाम आज हर जुबां पर है। रविवार को इस स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर इतिहास रचा दिया। सिंधु पहली भारतीय खिलाड़ी हैं, जिसने वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया हो। अक्सर फाइनल मुकाबलों में चूकने वाली पीवी सिंधु जब रविवार को कोर्ट पर उतरीं तो वह एक अलग ही अंदाज में दिखीं उन्होंने पूरे मैच के दौरान ओकुहारा पर अपना दबदबा बनाए रखा
#PVSindhu #SindhuGold #PVSinndhuWin