राहुल अलगाववाद की आग न लगाएं तो देश के लिए बेहतर: स्मृति ईरानी

DainikBhaskar 2019-08-28

Views 165

अमेठी. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची। मंत्री ईरानी ने यहां गौरीगंज के दरपीपुर गांव में बने नंद घर का लोकार्पण कर सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद गर्भवती महिलाओं गोद भराई की रस्म में शामिल हुईं। इस दौरान कश्मीर मुद्दे पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को दो टूक हिदायत दी। कहा कि राहुल गांधी अलगाववाद की आग न लगाएं तो देश के लिए बेहतर होगा। कांग्रेस पार्टी से मेरी यही अपील है जम्मू कश्मीर-लद्दाख भारत का अभिन्न अंग है। 







 



अमेठी के विकास में सभी का सहयोग जरुरी



इससे पहले स्मृति ईरानी ने गांव स्थिति अग्निशमन केंद्र के परिसर में पंचायत रिसोर्स सेंटर का भूमि पूजन व पौधारोपण किया। यहां जनसभा में स्मृति ईरानी ने कहा कि गौरीगंज के विधायक ने चुनाव में चाहे जितनी भी दूरिया बनाई हो, लेकिन आज उनके हमारे साथ इकट्ठा होकर अमेठी के विकास को करने में भी साथ दिया। मैं राकेश सिंह को धन्यवाद देना चाहती हूं कि ऐसे विधायक जो खडंजा नाली सड़क के विकास के लिए सीधा हमसे कहा। आशा बाजपेयी ने हमसे कहा था कि अमेठी में एक ऐसा केंद्र हो जहा पर यहा की पीड़ित को सीधा उन केंद्रों पर इलाज करा सके। उसी को सुनकर मैंने अपने मंत्री के सहयोग से 72 हेल्थ केंद्र का आयोजन कराया।



 



केशव बोले- यहां विकास का नया युग शुरू



केशव प्रसाद मौर्य ने भी इशारों में राहुल गांधी पर कटाक्ष किया कि, अभी तक अमेठी के सांसद ने सिर्फ गरीबों की बात की थी, लेकिन अब यहां का सांसद बात नहीं सिर्फ काम कर रहा है। आज यहां 91 करोड़ रूपए की 7 विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। अमेठी से अभी तक 742 सड़को का प्रस्ताव मेरे पास आ चुका है। यहां विकास का नया युग शुरू हुआ है। 



 



पाकिस्तान के लिए यूपी अकेले सक्षम



मौर्य ने कहा कि, कई लोग दलगत राजनीति कर देश के हितों का समझौता करते हैं। अनुच्छेद 370 का हवाला देते हुए मौर्य ने कहा कि, संसद के दोनों सदनो में बहुत सारे सदस्यों ने दल से ऊपर उठकर देश के हित में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बढ़े हुए कदम को अपना समर्थन दिया। लेकिन राहुल गांधी की भाषा के कारण हम निंदा करते हैं। कहा कि, पाकिस्तान लगातार कह रहा है कि, हम परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं। लेकिन पाकिस्तान के लिए अकेले उत्तर प्रदेश पर्याप्त है।  

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS