PM Modi will launch the Fit India campaign in Delhi today. The program will begin at 10 am at the Indira Gandhi Stadium. Under this campaign every college and university will also have to prepare 15 Divyang Fitment Plan and will have to upload it on their college or university portal, website.
पीएम मोदी आज दिल्ली में फिट इंडिया अभियान की शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगी. इस अभियान के तहत हर कॉलेज और विश्वविद्यालय को 15 दिवसीय फिटनेस प्लान भी तैयार करना होगा और बाकायदा उसे अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी के पोर्टल, वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.