बॉलीवुड डेस्क. नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत कर दी है। इस कैम्पेन के तहत मोदी जी ने भारतवासियों से यह आग्रह किया है कि वह फिटनेस के प्रति जागरूक हों। इस कैम्पेन को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी खासे जोश में आ गए हैं। शिल्पा शेट्टी और पायल रोहतगी ने योग और एक्सरसाइज करते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं और फैन्स से यह अपील की है कि वह कैम्पेन से ज्यादा से ज्यादा जुड़ें।