देखें वीडियो, पानी के जहाज में चढ़ा रहे थे ट्रक को, ब्रेक फेल हुए समुद्र में डूब गया

Views 97

watch video: truck drown in sea at bhavnagar, two people rescued

भावनगर। गुजरात में एक ट्रक को पानी के जहाज के जरिए एक शहर से दूसरे शहर ले जाना था। इसलिए ट्रक को बंदरगाह से जहाज में चढ़ाया जा रहा था। मगर, अचानक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। वह ट्रक बंदरगाह की लाइनें तोड़कर समुद्र में जा गिरा। उस ट्रक में ड्राइवर और क्लीनर थे। इसके अलावा कुछ सामान भी लोड़ था। उस ट्रक में सवार लोगों को तो बचा लिया गया, मगर काफी समय बाद भी ट्रक नहीं निकाला जा सका। बंदरगाह पर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना कैद हो गई। अब इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं। संवाददाता के अनुसार, भावनगर और दहेज के बीच चल रही फेरी सर्विस के कारण सूरत की और जाने के लिए जहाज का उपयोग किया जाता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS