बच्चों से भरे ऑटो मुड़ा तो नीचे गिर गई कक्षा 3 की छात्रा, फिर जो हुआ वो वीडियो में देखें

Views 5.5K

watch video: class 3th girl student fall from auto rickshaw in surat


सूरत। गुजरात में सूरत की शांतिवन सोसायटी के पास बच्चों से भरे चलते ऑटो से एक छात्रा गिर गई। वह ऑटो के मुड़ने पर नीचे रोड पर गिरी थी। सामने से वाहन आ रहे थे। ऑटो के ड्राइवर को भनक तक नहीं लगी। ऑटो आगे दौड़ता ही चला गया। हालांकि, किस्मत से बच्ची बच गई। वह उठकर उसके पीछे भागने लगी। तब जाकर आस—पास खड़े लोगों को माजरा समझ आया। इस घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया है। जिसमें आप इस घटना को साफ देख सकते हैं। यह घटना सोमवार शाम की है। जब एक ऑटो ड्राइवर विद्यार्थियों को स्कूल से लेकर घर छोड़ने जा रहा था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS