करेड़ा (भीलवाड़ा)। भीलवाड़ा के करेड़ा क्षेत्र में एक माइन के पास पैंथर ने लगातार दो दिन कुत्ते के पिल्लों का शिकार किया। पैंथर का यह शिकार वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत है। यहां पिछले सप्ताह ही एक पैंथर को पकड़कर पाली जिले के जंगल में छोड़ा गया था। हालांकि इसके दो घंटे बाद ही यहां एक और पैंथर दिखा था।