Lord Ganesha Marriage is one of the interesting stories in Hindu Puranas. He is the first worshiping God to the Hindus. Lord Ganesha is the Son of Lord Shiva and Goddess Parvathi. Their second son is Shanmukha and also called him Skanda. He was born to eliminate Taraka Asura the demon God. In the South India, the devotees called him ‘Kartekeya’, but the whole universe adored Him with Subrahmanya. The devotees worship him for the knowledge of Brahman.
गणेश जी की पूजा किसी भी शुभ काम को करने से पहले की जाती है। सभी देवताओं में सबसे पहला स्थान गणेश जी का ही है। ऐसे में अगर हम बात गणेश जी की शादी की करें तो इनका विवाह बाकी सभी देवताओं से अलग संयोग में हुआ था। पौराणिक कथा के अनुसार भगवान गणेश कभी शादी नहीं करना चाहते थे। वह आजीवन ब्रह्मचारी रहना चाहते थे, लेकिन एक दिन उनका विवाह नहीं करने का संकल्प टूट और उनका विवाह रिद्धि -सिद्धि से हुआ। आइए जानते हैं गणेश जी की शादी से जुड़ी कुछ खास बातें.…
#Lordganeshamarriage #Ganeshamarriage #Ganeshavivaahriddhisiddhi