छतरपुर/नौगांव। तहसील के गेट पर शुक्रवार की दोपहर बाइक खड़ी होने पर एसडीएम बीबी गंगेले को गुस्सा आया। उन्होंने अपने पद का रौब दिखाते हुए अपने सुरक्षाकर्मी को भेजकर सूजे से बाइक पंचर कराने लगे तभी एक युवक उक्त घटना का वीडियो बनाने लगा तो उनका मन इतने में भी नहीं भरा तो वे उक्त युवक के साथ अभद्रता के साथ गाली-गलौज करने पर उतारू हो गए।