खंडवा. मप्र में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। शहर में शनिवार को करीब तीन घंटे हुई तेज बारिश से कई क्षेत्रों में पानी भर गया। बारिश के चलते रेलवे स्टेशन पानी-पानी हो गया, जिस कारण यात्रियों का आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा रेलवे स्टेशन रोड, बुधवारा बाजार, बॉम्बे बाजार सहित कई इलाकों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया। रातभर हुई रिमझिम बारिश के चलते टाकलीमोरी गांव में ट्रांसफार्मर ब्लाॅस्ट होने से ग्रामीणों को रातभर अंधेरे में बिताना पड़ा, वहीं कई घरों में करंट फैलने से तीन मवेशियों की मौत हो गई।