Indian pacer Jasprit Bumrah made history by taking a hat-trick in the second Test against the West Indies. He has become only the third bowler to take a Test hat-trick for India. In response to India's 416 runs on the second day of the match, the West Indies lost 7 wickets for 87 runs. During this, Jasprit Bumrah took 6 wickets for just 16 runs. After the end of the day's play, captain Kohli interviewed Jasprit Bumrah.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। वो भारत के लिए टेस्ट हैट्रिक लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं। मैच के दूसरे दिन भारत के 416 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने 87 रन पर 7 विकेट गँवा दिए थे। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 16 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। दिन का खेल खत्म होने के बाद कप्तान कोहली ने जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू लिया।
#JaspritBumrahHat-trick #ViratKohli #JaspritBumrah