सिविल अस्पताल पठानकोट में दाखिल मरीजों तथा उनके परिजनों के लिए स्वच्छ,सुपाच्य व पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई

punjab 9 2019-09-01

Views 19

श्री श्रद्धानंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रति सप्ताह सिविल अस्पताल पठानकोट में दाखिल मरीजों तथा उनके परिजनों के लिए स्वच्छ,सुपाच्य व पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई। जानकारी देते हुए श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री स्वामी दिव्यानंद पुरी जी महाराज ने बताया कि ब्रह्मलीन गुरु श्री श्री 1008 स्वामी श्रद्धानंद पुरी जी के आदेश अनुसार श्रद्धानंद चैरिटेबल ट्रस्ट गरीब,अक्षम,असहाय की सेवा के लिए वचनबद्ध है। जिसके चलते लगभग 550 भोजन के पैकेट ट्रस्ट के सेवादारों तथा शहर के समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक मरीज के पास जाकर उसको तथा उसके परिजनों को वितरित किए गए हैं। स्वामी दिव्यानंद पुरी जी ने बताया कि इसके अलावा कुछ दिन पहले भोजन वितरित करते समय एक आर्थिक रूप से अक्षम महिला रुकमणी देवी ने उनसे गुहार लगाई कि उनकी टांग का ऑपरेशन होना है तथा उसके लिए राड वगैरा कुछ चीजें बाहर से मंगानी पड़ेगी। जिसका खर्च वहन करने में वह असमर्थ है।
तो ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मंत्रणा करके उस महिला के ऑपरेशन हेतु समान के खर्च का वहन श्री श्रद्धानंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया है। आज वह महिला रुकमणी देवी ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रही हैं। स्वामी जी ने बताया कि ट्रस्ट हमेशा ही गरीब असहाय की सहायता के लिए वचनबद्ध है। अगर किसी को भी किसी भी तरह की आर्थिक अक्षमता की वजह से इलाज में तंगी आ रही हो तो वह निसंकोच उनसे खुद या ट्रस्ट के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकता है। इस मौके पर उनके साथ व्यापार मंडल से एसएस बावा,मास्टर मनोहर लाल, सतीश मन्हास जी, परवीन महाजन, राजू महाजन, राम प्रशाद, पप्पू महात्मा, रविन्द्र कुमार, गुरु प्रेमानंद महात्मा, नवीन, मन्नू, संदीप,धर्मिंदर राणा, जोगिंदर पाल, सोम राज इत्यादि ट्रस्ट के सेवादार तथा समाजसेवी मौजूद थे।
बाईट....स्वामी दिव्या नन्द पूरी जी महाराज

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS